टमाटर की सब्जियों खाने वालो के लिए बहुत बड़ी खबर है. बता दे की यागराज में सब्जियों की थोक कीमतों में गिरावट होने लगी है। बुधवार को भी टमाटर समेत कई सब्जियों की कीमतों में कमी हुई है। सब्जियों की कीमतों में कमी आने से आम लोगों को राहत मिली है। टमाटर समेत अन्य सब्जियों के थोक रेट में कमी आने का असर फुटकर दाम पर भी पड़ेगा। शीघ्र ही सब्जियों के फुटकर रेट में कमी के आसार जताए जा रहे हैं। रेलवे मार्केट बुधवारी बाजार, ब्रहस्पति बाजार, गोल बाजार, सरकंडा में बरबट्टी, बींस, भिंडी, ग्वारफली, मिर्ची, गाजर, अदरक सहित अन्य सब्जियों का भाव भी कम हो चुका है।
जानकारी के लिए बता दे की टमाटर का थोक रेट 30 से 35 रुपये किलो, मटर 50 से 60, बैगन 12 से 14, मटर 50 से 60, पुरानी आलू 13-14, नई आलू 17-18 और गाजर 15 रुपये किलो था। अब टमाटर का फुटकर रेट भी कम होने के आसार हैं। लोकल आवक बढ़ने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। चिल्हर बाजार पालक, लाल व मेथी भाजी का रेट भी काफी कम हो गया है। वहीं लौकी, कुन्दरी व मिर्ची का रेट भी 70 फीसद तक कम हुआ है।
बताया जा रहा है की बुधवार को टमाटर का दाम और लुढ़क गया है। रविवार को मुंडेरा मंडी में मटर 80-90 रुपये किलो से घटकर 50-60 रुपये हो गया था। बैगन 13-14 रुपये किलो से बढ़कर 16 से 20 रुपये किलो, बाहर से आने वाली पत्ता गोभी 13-14 रुपये से बढ़कर 16 से 18 रुपये और स्थानीय पत्ता गोभी 12 रुपये से बढ़कर 15 रुपये प्रति पीस बिकी थी।