वातानुकूलित कोचों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। बता दे की उन्हें जल्द ही बेडरोल (चादर, कंबल, तौलिया और तकिया आदि) की सुविधा भी मिलने लगेगी। संबंधित अधिकारी बेडरोल की व्यवस्था फिर से शुरू करने की तैयारी में जुट गए हैं। इस सर्दी में यात्रियों को रेलवे सफर के दौरान यह सभी जरूरी वस्तुएं मुहैया कराएगा। रेलवे बोर्ड जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल से उपयोग लायक कंबल, चादर, तकिया और तौलिया आदि की संख्या पूछी है। ताकि, कम पड़ने पर यथाशीघ्र टेंडर की प्रक्रिया के तहत पर्याप्त बेडरोल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। आपको बता दे की रेल महकमे में चल कंबल चादर फिर से मिलने की चर्चाओं के बीच वेस्टर्न रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कई जरूरी गाइडलाइन जारी की हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने भी कंबल, चादर को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों का मानना है कि जल्द दिशा निर्देश मिल जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दे की रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी जोन मुख्यालय से बेडरोल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित कर दिया है। कभी भी यात्रियों को बेडरोल उपलबध कराने का फरमान जारी हो सकता है।