Site icon APANABIHAR

देश का एक ऐसा सैलून जहां 1500 किताबों की लाइब्रेरी है, प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ

AddText 02 02 11.41.19 1

आज की यह कहानी भारत के एक ऐसे नाई की है जिसने अपने सैलून में सिर्फ कैंची या मीरर ही नहीं बल्कि 15 सौ किताबों की बेहतरीन खूबसूरत पुस्तकालय भी रखी है।

भारत के तमिलनाडु में एक ऐसी बेहतरीन खूबसूरत लाइब्रेरी नाई के दुकान में है, जो सबके मन को भाता है।

पी पोन मरियप्पन (P Pon Mariappan) तमिलनाडु में नाई की दुकान चलाते हैं।

इनके दुकान में सिर्फ औजार ही नहीं बल्कि 1500 किताबों भी हैं।

वेटिंग कस्टमर को देते हैं डिस्काउंट

39 वर्षीय मरियप्पन अपना जीवन-यापन इस दुकान के माध्यम से कर रहे हैं।

न्यूज़ इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार मिलप्पुरम में स्थित इनका सलॉन पिछले नवंबर से चर्चा का विषय बना है।

मरियप्पन ने अपने इस लाइब्रेरी की स्थापना 2015 में की। इस लाइब्रेरी में यह अपने वेटिंग कस्टमर को किताबें पढ़ने के लिए डिस्काउंट देते हैं।

ताकि वे अपने खाली समय में किताब पढ़कर कुछ जानकारी इकट्ठी करें और इनका समय भी निकल जाए।

PM ने भी की है तारीफ

इनकी तारीफ हर जगह हो रही है। ऐसा नहीं है कि इनकी बातें सिर्फ इनके गली-मोहल्ले तक सीमित है।

इनकी तारीफ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी “मन की बात” कार्यक्रम में कर चुकें हैं। जब इन्हें दूरदर्शन के कर्मचारियों ने बुलाया कि वह रेडियो कार्यक्रम में बोले तब यह नही जानते थे कि यह कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से बात करने वाले हैं।

Exit mobile version