सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की ज़रूरत होती है. इसलिए म्युचुअल फंड में निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें, हो सके तो किसी वित्तीय जानकार से सलाह जरूर लें. लेकिन तमाम मेहनत और जोड़-तोड़ के बाद भी उनके सपने पूरे नहीं हो पाते हैं. यहां हम निवेश के ऐसा फार्मूला शेयर कर रहे हैं जिसे अपना कर आप बहुत जल्द ही रईस होने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
बताया जा रहा है की शुरुआती नौकरी के साथ ही अगर कोई युवा म्युचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर देता है तो फिर उसे सबसे बेहतर रिजल्ट मिलता है. उदाहरण के तौर पर मोहित की उम्र 20 साल है, और उसे पहली नौकरी में 20 हजार रुपये महीने मिल रहे हैं. ऐसे में मोहित हर रोज अपने जेब खर्च से 30 रुपये बचा सकता है. जो महीने में 900 रुपये हो जाते हैं. अब इस रकम को हर महीने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्युचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है.
आपको बता दे की इस 900 रुपये को हर महीने SIP (Systematic Investment Plan) में इन्वेस्ट करें. अगर आप 40 साल तक हर महीने केवल 900 रुपये की एसआईपी करते हैं तो यह रकम करोड़ों में हो जाएगी.
– आप रोजाना 30 रुपये और महीने में 900 रुपये की बचत करते हैं.
– इस बचत को एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं.
– एक साल में यह निवेस 10,800 रुपये का होगा.
– 40 साल में यह निवेश 4,32,000 रुपये होगा.
– म्यूचुअल फंड में औसतन 12.5 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है.
– 12.5 फीसदी के रिटर्न के साथ 40 साल बाद यह रकम बहुत बड़ी हो सकती है.
30 की उम्र में कितना निवेश (How to become crorepati in 30 years)
अगर आप 30 साल के हैं तो 1 करोड़ रुपये का टारगेट पूरा करने के लिए आपको 30 रुपये बजाए रोजाना 95 रुपये जमा करने होंगे. और यह निवेश आपको लगातार 35 साल तक करना होगा. 35 साल के लिए अगर आप म्यूचुअल फंड में डिविडेंड रिइन्वेस्टमेंट प्लान (DRIP) में इन्वेस्ट करते हैं तो रिटर्न रेट आपको 15 फीसदी मिल जाएगा.