apanabihar.com 3 16

भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) का बाजार तेजी से फैल रहा है और धीरे-धीरे आम लोग अब इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. इसी कोशिश में जल्द ही भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Largest Two Wheeler Company Hero Motocorp) भी जल्द ही नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero Motocorp Electric Scooter) लॉन्च करने वाली है।

जानकारी के लिए बता दे की आने वाले समय में हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक बाइक (Hero Motocorp Electric Bike) भी सड़कों पर दौड़ने लगेगी। हालांकि, बता दें कि चूंकि हीरो इलेक्ट्रिक (HeroElectric) नाम से पहले ही एक ईवी कंपनी है, ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने ईवी सेगमेंट के लिए Vida नाम से एक नए ब्रैंड को रजिस्टर्ड कराया है। जिनमें VIDA Electric, VIDA EV, VIDA Mobility, VIDA MotoCorp, VIDA Scooters और VIDA Motorcycles प्रमुख हैं।

बताया जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकल Vida Electric ब्रैंड नाम से मार्केट में उतार सकती है। हीरो मोटोकॉर्प अपनी सारी इलेक्ट्रिक वीइकल्स का प्रोडक्शन आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में करेगी। आपको बता दे की कंपनी ने इस साल कंपनी ने ताइवान बेस्ड कंपनी Gogoro से हाथ मिलाया है और माना जा रहा है कि ये दोनों कंपनियां स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल कर सकती है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.