म्यूचुअल फंड SIP निवेश का एक बेहद आसान ऑप्शन है. इन योजनाओं में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। जिसमें निवेश करके अपने पैसे को कई गुना बढ़ाया जा सकता है. आमतौर पर लोग अपने पैसे बैंक में जमा करना या फिर बैंक में फिक्स डिपॉजिट करना पसंद करते हैं. अगर आप 100 रुपये रोज बचाते हैं और हर महीने एसआईपी में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं, तो आप 25 साल आसानी से 56 लाख या इससे भी ज्यादा का फंड बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड्स की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में 12 फीसदी या इससे ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसके लिए आप कभी भी एसआईपी अकाउंट खुलवा सकते हैं।
आपको बता दे की अगर आपने हर माहीने 3,000 रुपए निवेश किए हैं तो 25 साल में कुल आपने 9 लाख रुपए निवेश किए। आपको 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 25 साल में लगभग 47 लाख रुपए आपको रिटर्न मिलेगा। यानी आपका निवेश और रिटर्न मिला कर 25 साल के बाद कुल फंड लगभग 56 लाख रुपए होगा। इसी तरह, अगर आपने 35 साल तक निवेश जारी रखा और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिला तो करीब 2 करोड़ (1.9 करोड़) का फंड आसानी से बना सकते हैं. SIP को लॉन्ग टर्म तक बनाए रखने पर कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है.
बताया जा रहा है की अगर आप बड़ा फायदा चाहते है तो आपको अपना पैसा लंबे समय के लिए एसआईपी में निवेश करना होगा। ऐसा करने से आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है। कंपाउंडिंग का मतलब है कि आपके निवेश पर हर साल जो रिटर्न मिलता है अगले साल आपके निवेश और रिटर्न को मिला कर उस पर रिटर्न मिलता है। SIP के जरिए निवेश करने में यह बात ध्यान रखें कि इनकम ग्रोथ के साथ-साथ SIP भी बढ़नी चाहिए. इससे भविष्य में बड़ा फंड बनाने में आपको फायदा मिलेगा. किसी भी अन्य दूसरे ऑप्शन के मुकाबले इसमें आपके निवेश पर जबरदस्त रिटर्न मिलेगा.