जरूरी नहीं कि बड़ा टीवी महंगा ही आए। आप इसे अपने बजट में भी खरीद सकते हैं। अगर आप अपने लिए नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक जबरदस्त ऑफर की जानकारी लाए हैं। अगर कम बजट का LED टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यही आपके लिए सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि अमेज़न पर अभी भी सेल जारी है जहां से आप 10 हजार से भी कम कीमत पर HD LED TV खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस टीवी के बारे में कुछ ज़रूरी बातें-
जानकारी के लिए बता दे की ये टीवी जिस पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट…ई एयरटेक 61 सेमी (eAirtec) (24 इंच) एचडी रेडी एलईडी टीवी 24डीजे को अगर सबसे सस्ती कीमत पर खरीदना है तो जाएं अमेज़न सेल में क्योंकि आप इसे यहां से सिर्फ 6,999 रुपये देकर खरीद सकते हैं.
आपको बता दे की इसका वास्तविक मूल्य 9,999 रुपये का है लेकिन 3000 रुपये के भारी डिस्काउंट पर आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आप चाहे तो इसे सिर्फ 329 रुपये की किफायती EMI पर भी घर मंगा सकते हैं.
ये है टीवी के खास फीचर्स:
बताया जा रहा है की इस टीवी का रेजोलूशन HD रेडी (1366 x 768P) है और रिफ्रेश दर है 60Hz. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें मिलती है 2 यूएसबी पोर्ट की कनेक्टिविटी (पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क ड्राइव को जोड़ने के लिए), 2 एचडीएमआई पोर्ट, पीसी से एक मोनिटर को कनेक्ट करने के लिए 1 वीजीए पोर्ट और 1 हेडफोन (3.5 मिमी) पोर्ट, जिसमें आप अपना हेडफोन कनेक्ट कर सकते हैं.