शेयर बाजार में अजकर जबरदस्त तेजी दिख रही है. सभी निवेशक अपने पोर्टफोलियों को मजबूत बनाने में लगे हैं. Stock market में कई स्टॉक (Multibagger Stock 2021) ऐसे होते हैं जो आपके एक झटके में अमीर बना देते हैं. शेयर मार्केट के एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि बड़े फायदे के लिए लंबी अवधि का निवेश (long term investment) सबसे बेहतर रहता है. इससे जोखिम भी बहुत कम हो जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही एक स्‍टॉक के बारे में, जिसने निवेशकों को 1100 फीसदी से ज्‍यादा का मुनाफा दिया.

आपको बता दे की निवेशकों को मालामाल करने वाले इस स्टॉक का नाम है- आयशर मोटर्स (Eicher Motors Shares). आपको बता दें कि अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस स्टॉक (high return stock today) में ₹10,000 का निवेश किया होगा और अभी तक इसे संभाल कर रखा होगा तो उसका ₹10,000 आज  ₹1.116 करोड़ हो गया होगा. आयशर मोटर्स का स्‍टॉक 20 साल में 2.43 रुपये से उछलकर 2712 रुपये पर पहुंच गया है. दूसरे शब्‍दों में कहें तो इस स्‍टॉक ने दो दशक में 1116 गुना बढ़ोतरी दर्ज की है.

Also read: Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक आंधी – तूफान के साथ होगी मुश्लाधार बारिश, जाने हरियाण में आज कैसा है मौसम

Also read: Special Train News: झारखंड को मिली एक और नई स्पेशल ट्रेन की सौगात, झारखंड से राजस्थान आना जाना होगा आसान, जाने शेडुअल…

बताया जा रहा है कि 20 साल पहले आयशर मोटर्स के एक शेयर की कीमत ₹2.43 थी, जो अब बढ़कर ₹2712 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गई है. यानी इस शेयर में पिछले दो दशकों में लगभग 1116 गुना की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में, आयशर मोटर्स के शेयर की कीमत ₹2447.25 से बढ़कर ₹2712 के स्तर पर पहुंच गई है. यानी इस अवधि में इस शेयर ने शेयरधारकों को लगभग 11 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऑटो कंपनी आयशर मोटर्स का शेयर पिछले 10 साल में 174 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इसमें 15.60 गुना की छलांग लगाई है. वहीं, पिछले 20 साल में यह स्‍टॉक 2.43 रुपये से बढ़कर 2712 रुपये पर पहुंच गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.