यूं तो बिजनेस करना सबको पसंद है. बिजनेस छोटा हो या बड़ा कमाना सबको पड़ता है. प्रॉफिट सबको बनाना पड़ता है. बिजनेस करने में बात तब पेचीदा हो जाती है जब छोटे बिजनेसमैन को कम दामों के कीमत पर अपना सामान बेचना होता है और उसकी गारंटी भी देनी होती है. दया आर्या और उपेंद्र यादव वो दो दोस्त हैं, जिन्होंने एक साथ पढ़ाई की और फिर आगे चलकर अपना एक छोटा-सा बिजनेस शुरू किया. जहां दया बुलंदशहर के रहने वाले हैं तो उपेंद्र अलीगढ़ से ताल्लुक रखते हैं. दोनों ने साल 2012 में MBA की पढ़ाई पूरी की और नौकरी करने लगे. दोनों ने करीब एक साल तक नौकरी की और फिर अपना बिजनेस शुरू करने का मन बनाया.
बहुत छोटी रकम से शुरू किया बिजनेस
बता दे की दया और उपेंद्र ने युवाओं की पसंद को फॉलो किया और वही अपना काम किया, जहां स्कोप बहुत था. जी हां, दया और उपेंद्र ने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम किया और ऑनलाइन टी-शर्ट बेचने लगे. बताया जा रहा है की उनके कारोवार की खास बात यह थी कि वो लोगों की डिमांड पर टी-शर्ट प्रिंट करवाते थे और उन्हें बेचते थे. दया आर्या ने बताया कि उन्होंने मात्र 10-12 हजार रुपए में ही ये बिजनेस शुरू कर लिया था और इस बिजनेस का नाम रखा Trim Trim Store.
कमाई में इजाफा हुआ तो लगवा लिया अपना प्रिंटिंग यूनिट
जानकारी के लिए बता दे की दया ने बताया कि छोटे बजट में शुरु किया कारोवार धीरे-धीरे बढ़ने लगा. जिसके बाद उन्होंने बताया कि शुरुआत में वे अपनी वेबसाइट www.trimtrim.in के जरिए सामान बेचते थे और फिर धीरे-धीरे दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ भी जुड़ गए. दया के पास लगातार बड़ी संख्या में ऑर्डर आने लगे और फिर कमाई भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी. कारोवार बढ़ी तो दोनों ने मिलकर एक प्रिंटिंग यूनिट भी लगवा लिया. बता दे की प्रिंटिंग यूनिट लगवाने से स्टार्ट-अप की कमाई में सीधा इजाफा हो गया. क्योंकि जो एक्स्ट्रा लागत दूसरों से प्रिटिंग कराने में जाती है, अब वो सीधे-सीधे बचने लगी. इसका सीधा असर कमाई पर पड़ा और इसमें अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो गई.