देश की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने भारतीय बाजार (Indian auto market) में नई पल्सर 250 (new Pulsar 250) और पल्सर 250एफ (Pulsar 250F) को 28 अक्टूबर यानी आज लॉन्च कर दी है. यह बाइक दो वैरिएंट्स में मिलेगी. बाइक की कीमत 1,38,000 रुपये से शुरू है. आइए जानते हैं इस बाइक में आपको क्या क्या फीचर्स मिलेंगे और कैसी है यह बाइक.
डिजाइन
Bajaj Pulsar 250 में हेडलैंप और LED DRLs जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई पल्सर में मौजूदा पल्सर 220F मॉडल जैसा डिजाइन दिया गया है. नई पल्सर 250 में कई राइडिंग मोड्स के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और फुली डिजिटल कंसोल मिलेगा. बताया जा रहा है की पल्सर 250 में नेकेड स्ट्रीटफाइटर स्टाइल मिलेगा, इस नई बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर यूनिपॉड हेडलैंप, मोनोशॉक सस्पेंशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच, इनफिनिटी डिस्प्ले कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग और गियर पोजिशन इंडिकेटर भी दिया गया है.
इंजन
नई पल्सर 250cc एयर/ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगी. जो लगभग 26 PS की पॉवर और 22 NM का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट से जोड़ा गया है. पल्सर का यह नया मॉडल पहले पल्सर की लॉन्चिंग के दो दशक बाद आया है.