टी20 वर्ल्ड कप में पहले दो मैचों में टीम इंडिया को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यही कारण रहा कि भारत इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया. जानकारी के लिए बता दे की अफगानिस्तान पर न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम तय हो गईं जिसमें भारत का नाम नहीं है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई है और 2007 में टी20 चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया का पत्ता साफ हो गया है.
इस वजह से बाहर हुई टीम इंडिया
भारत के गेंदबाजी कोच के रूप में अपने आखिरी कुछ मैचों से पहले भरत अरुण ने स्वीकार किया कि आईसीसी टी20 विश्व कप में टॉस और बायो बबल (जैव सुरक्षित माहौल) की थकान के कारण टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. यही नहीं भारतीय टीम पाकिस्तान से हार के बाद इतना घबरा गई की उसने रोहित शर्मा को ओपनिंग की जगह तीसरे नंबर पर उतार दिया. दुबई की पिच पर बल्लेबाजों ने इतने रन ही नहीं बनाए कि गेंदबाज उसके लिए जान लड़ा पाते.
नहीं मिल पाया आराम का समय
अरुण ने कहा, ‘6 महीने तक घर से दूर रहना बहुत बड़ी बात है. मुझे लगता है कि पिछले आईपीएल के निलंबित होने के बाद उन्हें एक छोटा ब्रेक मिला था, उसके बाद खिलाड़ी घर नहीं गए हैं.’ अरुण ने नामीबिया के खिलाफ ग्रुप चरण के आखिरी मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वे 6 महीने से बायो-बबल में हैं और इससे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है. टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद तुरंत यूएई पहुंचे और आईपीएल 2021 खेलने लगे. आईपीएल 2021 के फौरन बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू हो गया. बायो-बबल की थकान और अत्याधिक क्रिकेट खिलाड़ियों पर भारी साबित हुआ है और इसका जिक्र खुद कप्तान और टीम मैनेजमेंट कर चुका है.