भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) का बाजार तेजी से फैल रहा है और धीरे-धीरे आम लोग अब इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो फुल चार्ज होने में सिर्फ 3.5 घंटे का समय लेता है। स्कूटर में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
बताया जा रहा है की Rugged स्कूटर सिर्फ 3.5 घंटे में फुल चार्ज होता है. ऐसे में आपके मन में इसकी बैटरी पॉवर को लेकर सवाल जरूर होंगे. तो आपको बता दें कि इस स्कूटर में कंपनी ने 2kWh का बैटरी पैक दिया है. इसकी खास बात ये है कि इसे आप स्कूटर की सीट पर बैठे-बैठे बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर फुल चार्ज बैटरी से बदल भी सकते हैं. हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं वह odysse Racer Lite है। इसकी कीमत 80 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 1.44 KW की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। इसे किसी भी साधारण थ्री-पिन सॉकेट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
बता दे की स्कूटर की कीमत भले ही बहुत ज्यादा न हो, लेकिन इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर में डिस्क ब्रेक, डिजिटल स्पीडोमीटर, पोर्टेबल लीथियम आयन बैटरी और स्टाइलिश फॉग लैंप्स मिलते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए इसमें कीलेस एंट्री, यूएसबी चार्जिंग, फ्रंट पॉकेट व हुक, और रिवर्स गियर सिस्टम दिया गया है। Rugged स्कूटर की चेसिस पर कंपनी 7 साल की वारंटी दे रही है. जबकि ओवरऑल वारंटी 3 साल है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील और 4 पॉइंट एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन है.