टोयोटा ने आधिकारिक तौर पर नई Aygo X का अनावरण किया है, जो एसयूवी स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ एक सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर है, जो हाल ही में लॉन्च की गई टाटा पंच की टक्कर में आएगी। बताया जा रहा है की भारत में यह कार कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई टाटा की पंच को टक्कर दे सकती है. Toyota की यह नई कार GA-B प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस कार में और क्या है खास आइए जानते हैं विस्तार से.
साइज में अच्छी है कार
बताया जा रहा है की Aygo X की लंबाई 3700mm और चौड़ाई 1740mm है. वहीं इसकी ऊंचाई 1510mm है. वहीं इसकी प्रतिद्वंद्वी कार TATA Punch की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742mm और ऊंचाई 1615mm है.
कलर में ये हैं ऑप्शन
बता दे की इस कार में टू टोन एक्सटीरियर कलर स्कीम है, जो इसके रफ लुक को और बढ़ा देती है. अगर दूसरी कारों से तुलना करें तो इसमें ड्यूअल टोन स्कीम का इस्तेमाल अलग तरीके से किया गया है. इसके सी-पिलर को ब्लैक टोन दिया गया है, जबकि बाकी बॉडी में 4 रंगों का ऑप्शन है. ये कलर लाल, नीला, हरा और बेज हैं.
इंजन : इंजन और पावर की बात करें तो Toyota Aygo X 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। यह अधिकतम 72 hp का आउटपुट और 205 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।