बिहार से छठ पूजा के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

बिहार के रेल यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है. बताया जा रहा है की बिहार से छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार की राजधानी पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के मध्य 04 जोड़ी यानी 8 छठ स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. बता दे की इसकी जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इसमें गाड़ी संख्या 03377/03378 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना, 03381/03382 पटना-पुणे-पटना, 05297/05298बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी तथा 05577/05578 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा सहित कुल 04 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे.

जानकारी के लिए बता दे की गाड़ी संख्या 03761 कोलकाता नौतनवा 8 नवंबर को, गाड़ी संख्या 03762 नौतनवा कोलकाता व 9 नवंबर को, गाड़ी संख्या 08009 शालीमार पटना 5 व 7 नवंबर, गाड़ी संख्या 08010 चार छह और आठ नवंबर को चलेगी. गाड़ी संख्या 9623 उदयपुर सिटी किशनगंज 6 नवंबर को, गाड़ी संख्या 09624 किशनगंज उदयपुर सिटी 11 नवंबर को, गाड़ी संख्या 09640 आनंद विहार टर्मिनस बरौनी 8 नवंबर से चलेगी.

जिसके बाद गाड़ी संख्या 09639 बरौनी आनंद विहार टर्मिनस 9 नवंबर को, गाड़ी संख्या 09638 नई दिल्ली कटिहार 6 नवंबर को वह गाड़ी संख्या 09637 कटिहार नई दिल्ली 8 नवंबर को चलेगी. गति शक्ति एक्सप्रेस में बर्थ उपलब्ध पटना आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01683 गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में बर्थ उपलब्ध है.