भारतीय रेलवे ने जनसेवा एक्सप्रेस को बनाया फेस्टिवल स्पेशल, यहां देखें टाइमटेबल

लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर देश के अलग अलग शहरों से लोग अधिक से अधिक संख्या में बिहार लौटते हैं. इस दौरान बिहार आने वाली ट्रेनें कई महीने पहले ही भर जाती हैं. इस हाल में अपने घर आने के इच्‍छुक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसे देखते हुए भारतीय रेल भी अपनी तरफ से ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित उनके अपने मंजिल तक पहुंचाने में जुटा रहता है.

आपको बता दे की रेलवे ने इस ट्रेन को फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के रूप में पांच नवंबर से चलाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है। यह ट्रेन रोजाना नहीं चलेगी। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि 06998 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल (06998) का परिचालन पांच नवंबर को किया जाएगा।

आपको बता दे की ट्रेन अमृतसर से 06.35 बजे चल कर कर छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी वाया सहरसा के रास्ते अगले दिन शाम साढ़े पांच बजे बनमनखी पहुंचेगी। बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल(06997) सात नवंबर को चलेगी। ट्रेन बनमनखी से सुबह साढ़े छह बजे खुलकर अगले दिन शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वहीं 04594 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल (04594) छह नवंबर को तय समय पर खुलकर अगले दिन बनमनखी पहुंचेगी।

बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (04593) का आठ नवंबर को निर्धारित समय और रूट से चलेगी। सात नवंबर को उसी समय पर 04568 अमृतसर-बनमनखी फेस्टिवल स्पेशल (04568) और नौ नवंबर को बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (04567) का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 04986/85 नई दिल्ली सहरसा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेन संख्या 04986 नई दिल्ली से 5 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं वापसी में सहरसा से ट्रेन संख्या 04985 सहरसा से 6 नवंबर को शाम 7 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम, 7:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया के रास्ते चलेगी। बता दे की इस ट्रेन के सभी कोच जनरल के होंगे।