apanabihar.com 7 2

एक अच्छा निवेश एक अच्छा रिटर्न लेकर आता है। कई बार अपने आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग निवेश करने के तमाम विकल्पों की तलाश करते हैं। वही कुछ व्यक्ति अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करते हैं, तो कुछ लोग उसको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। आपको बता दे की अगर आप भी सुरक्षित निवेश के साथ लखपति बनाना चाहते हैं तो एलआईसी (Life Insurance Corporation) की Policy आपके लिए सबसे बेहतर होगी. बता दे की एलआईसी (Life Insurance Corporation) जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Policy) एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें आप हर महीने बस 233 रुपये जमा कर 17 लाख का मोटा फंड पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी.

Also read: Good news for railway passengers, now good, fresh food will be available through base kitchen in the train

बतया जा रहा है की यह एक नॉन लिंक्ड स्कीम है। LIC (Life Insurance Corporation) के इस प्लान के ढेरों फायदे हैं। इसमें आप कम निवेश के साथ एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। अगर मैच्योरिटी से पहले किसी व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो LIC के इस Policy के अंतर्गत परिवार के लिए वित्तीय सहायता भी दी जाती है। यानी इस प्रीमियम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. बता दे की यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान (Limited Premium Plan) है. यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Also read: As soon as the cold ended, the heat started, now the price of branded AC has reduced to half. This AC is available at this price only, know….

पॉलिसी की खासियत

  • LIC की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.
  • इस Policy को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.
  • 16 से 25 साल तक Policy का टर्म लिया जा सकता है.
  • कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.
  • इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
  • प्रीमियम पर टैक्स छूट और Policy धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.

Also read: The longest highway of the country, it is called NH44, the backbone of the national highways, know special things about it…

Also read: Darshan of Baba Khatu Shyam becomes easy, special train will run, know timing

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.