LIC Policy: हर महीने 233 रुपये का प्रीमियम भरके पा सकते हैं 17 लाख रुपये का लाभ

एक अच्छा निवेश एक अच्छा रिटर्न लेकर आता है। कई बार अपने आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए कई लोग निवेश करने के तमाम विकल्पों की तलाश करते हैं। वही कुछ व्यक्ति अपने पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा करते हैं, तो कुछ लोग उसको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं। आपको बता दे की अगर आप भी सुरक्षित निवेश के साथ लखपति बनाना चाहते हैं तो एलआईसी (Life Insurance Corporation) की Policy आपके लिए सबसे बेहतर होगी. बता दे की एलआईसी (Life Insurance Corporation) जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Policy) एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें आप हर महीने बस 233 रुपये जमा कर 17 लाख का मोटा फंड पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में पूरी जानकारी.

बतया जा रहा है की यह एक नॉन लिंक्ड स्कीम है। LIC (Life Insurance Corporation) के इस प्लान के ढेरों फायदे हैं। इसमें आप कम निवेश के साथ एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। अगर मैच्योरिटी से पहले किसी व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो जाती है, तो LIC के इस Policy के अंतर्गत परिवार के लिए वित्तीय सहायता भी दी जाती है। यानी इस प्रीमियम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. बता दे की यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान (Limited Premium Plan) है. यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

पॉलिसी की खासियत

  • LIC की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.
  • इस Policy को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.
  • 16 से 25 साल तक Policy का टर्म लिया जा सकता है.
  • कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.
  • इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
  • प्रीमियम पर टैक्स छूट और Policy धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.