VIDEO : देखिये कैसे अपने घुटना पर बैठकर अभिनेत्री राखी सांवत शेख से कही ये बात, विडियो वायरल

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेत्री और ड्रामा क्वीन के नाम से प्रसिद्ध एक्ट्रेस राखी सांवत अपने मस्तीले अंदाज़ में अपने फैंस के दिलो पर राज करने केलिए कुछ न कुछ न्य करते रहती है | बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों अभी विदेश में है | और वो वहां जाकर खूब रोमांटिक और मस्तीलेअंदाज़ में नज़र आ रही है | बॉलीवुड अभिनेत्री के हाल ही में एक विडियो स्पॉट किया गया है | जिसमे वो अपने घुटने के बल बैठे हुए नज़र आ रही है | और शेख से शायद कुछ डिमांड करते हुए नज़र आ रही है |

बॉलीवुड ही नही बल्कि पुरे दुनिया में ड्रामा क्वीन के नाम से प्रसिद्ध एक्ट्रेस राखी सांवत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट कर फैंस को खुश करते रहती है | ये विडियो भारत का नहीं बल्कि दुबई के किसी फंक्शन का है जिसमे अभिनेत्री राखी सांवत भी शामिल है | जिसमें वो एक शेख के साथ फोटो खिंचाती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान अचानक राखी एक ऐसी डिमांड कर देती हैं, जिसे सुनकर शेख हैरान रह जाते हैं और वहां से भागने के बहाना बनाते दिख जाते हैं.

इस वीडियो में राखी (Rakhi Sawant), शेख के साथ फोटो खिंचाते हुए अचानक उनका हाथ पकड़कर गोल्डन वीजा की डिमांड करती दिखाई दे रही हैं. ये सुनकर शेख हैरान रह जाते हैं और खांसते हुए बहाना बनाकर भागने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन राखी उनका हाथ थामकर घुटनों पर बैठ जाती हैं और उनसे लगातार गोल्डन वीजा मांगती रहती है | इस विडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है |