T20 वर्ल्ड कप में सेमी फाइनल की लड़ाई हुआ बेहद रोमांचक,अब इन 5 टीम की बीच लड़ाई, टीम इंडिया भी शामिल

अभी UAE में क्रिकेट के सबसे बड़े त्य्हारो में से एक टी20 वर्ल्ड कप चल रहा है जिसमे काफी समय बीतने के साथ सेमीफाइनल के लिए टीमों के नाम लगभग सामने आने लगे है. सुपर 12 में जैसे जैसे मुकाबला ख़त्म होते जा रहे है नाम सामने आ रहे हैं वैसे  इस हफ्ते सुपर12 टीमों ने पूरी ताकत से नॉक आउट में जगह बनाने के लिए ताकत झोक  दी है | वही टीम इंडिया पिछड़ते हुए नज़र आ रही है |

ICC ने वर्ल्ड कप के लिए दो ग्रुप बनाये है दोनों ग्रुप में 2-2 टीमों को सेमीफाइनल के लिए जगह मिलेगी. पहले ग्रुप में दुसरे सेमी फाइनल के लिए जबरदस्त भिडंत हो रही है. तो वही लगातार 2 हार झेलने के बाद भी टिम्म इंडिया के सेमीफाइनल की दरवाजे  बंद नहीं हुई है. टीम इंडिया अभी रेस में बनी हुई है | मगर निर्भर करता है newzelamd और अफ़ग़ानिस्तान का खेल कैसा होता है |

वहीँ पहले ग्रुप 1 में इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना तय है. इंग्लैंड ने अपने चारो मैच में जीत दर्ज कर 8 अंक जुटा लिए है. अब उनको एक मैच और खेलना है अगर वो मैच हार भी जाते है तो भी वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है क्योंकि उनका नेट रेट सबसे अधिक है.

ग्रुप वन से श्रीलंका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ की टीमें पहले ही लगभग बाहर हो चुकी है. ऐसे में इस ग्रुप में एक जगह के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कड़ी टक्कर है. साउथ अफ्रीका अभी ग्रुप में नेट रेट के चलते अभी दुसरे नम्बर पर जगह बनाया हुआ है. लेकिन अगले 2 मैच दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं है. उन्हें अगले 2 मैच इंग्लैंड और बंगलादेश से खेलनी है. वही ऑस्ट्रेलिया को अगले 2 मैच बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ से खेलनी है. यानी ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका को सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे.

लगतार 3 मैच में जीत के बाद पाकिस्तान सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया है. ऐसे में अब इस ग्रुप में एक जगह के लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई है जो  भारत, न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान है.  नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमें पहले ही सेमीफ़ाइल की रेस से बाहर हो गई है.

आईये जानते है टीम इंडिया के सेमी फाइनल का गणित

भारत की उम्मीद दुसरे टीमों के हाथ में है. भारत को अब अपने तीनों बाक़ी बचे हुए मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. इसके बाद भारतीय टीम को ये उम्मीद करनी होगी की न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान कम से कम एक मैच हार जाए. इसके बाद नेट रनरेट से सेमीफड़ाइल में पहुंचने वाली टीम का फैसला होगा |