Ind Vs NZ: पहली ही बॉल पर आउट होने से बचे रोहित शर्मा, पत्नी रितिका का ऐसा था रिएक्शन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड में ग्रुप-2 के अहम मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आए. ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था . दुबई में जारी इस मैच में भारत अलग रणनीति से उतरा। 2013 के बाद दूसरा ऐसा मौका होगा, जब रोहित ओपनिंग के लिए नहीं उतरे। लेकिन रोहित शर्मा के लिए नंबर-3 पर शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्योंकि पहली ही बॉल पर उनका कैच ड्रॉप हो गया.

मैदान पर क्या हुआ था?
आपको बता दे की ये सारा माजरा तीसरे ओवर की लास्ट बॉल का है। तीसरे नंबर पर आए रोहित शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई इंडियंस में उनकी कप्तानी में खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट ने शॉर्ट बॉल फेंकी, जिस पर रोहित शर्मा ने पुल करना चाहा। फाइन लेग पर खड़े एडम मिलने ने एक बेहद आसान कैच छोर दिया।

इस दौरान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन देखने लायक था. बता दें कि जिस समय रोहित का कैच छूटा उस समय रोहित क्रीज पर उतरे ही थे. वैसे कैच छूटने के बाद भी रोहित कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 14 रन बनाकर आउट हुए.