IAS Interview सवाल : वह क्या है जो गरीब फेक देते है अमीर लोग अपने जेब में रख लेते है?

हमारे देश भारत में UPSC (Union Public Service Commission) की इम्तिहान सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस इम्तिहान में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस इम्तिहान मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है l

सवाल : एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे
जवाब: एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं। तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।

सवाल : रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब: मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ।

सवाल: वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?

जवाब: सपना

सवाल – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब – आइब्रो यानि भौंहे।

सवाल- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
जवाब – पैरामीशियम

सवाल – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?
जवाब – लैक्टिक अम्ल

सवाल – वह क्या है जो गरीब फेक देते है अमीर लोग अपने जेब में रख लेते है? 

जवाब – बहती नाक

8.सवाल – रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?
जवाब – लगातार घर्षण होने के कारण।

सवाल : सुई के ऊपर सुई है और जितने बजने वाले है उसमे उतने ही मिनट बाकि है, बताओ घड़ी में कितना बजा है?
जवाब : घड़ी में 9 बजके 50 मिनट टाइम हुआ है, जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।