Samastipur News: सीनियर राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए जिला रग्बी टीम की घोषणा कर दी गयी हैं

समस्तीपुर रग्बी एसोसिएशन के सचिव श्री संजय राय ने बताया की टीम का चयन 16 अक्टूबर को समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के ग्राउंड में ट्रायल के आधार पर किया गया ।समस्तीपुर रग्बी टीम इस प्रकार हैं:-
प्रीतम कुमार ,नीतीश कुमार ,सुबोध कुमार ,चंदन कुमार ,मणिकांत कुमार ,पंकज कुमार ,आदर्श कुमार सोनू,निरंजन कुमार,रौशन कुमार ,रूपेश कुमार ,रौशन कुमार ,राजेश कुमार ,सुमन कुमार

टीम मैनेजर :-सरोज कुमार,टीम कोच:-उमेश कुमार मध्य विद्यालय मालदह।
रग्बी फुटबॉल संघ ,समस्तीपुर के अध्यक्ष महेन्द्र प्रधान द्वारा टीम का हौसला अफजाई करते हुए जीत की शुभकामना दिए साथ ही संतोष कुमार (एस0 आई0) मुफ्फसिल थाना समस्तीपुर भी पूरे टीम को शुभकामनाएं दिए।मुन्ना प्रधान एवं जिला अन्य खेल प्रेमी ने पूरे टीम को शुभकामना दिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is 45-717x1024.jpg