खूबसूरत वादियों में कश्मीर की कली बन मुस्कुराईं नुसरत जहां, शर्त लगा लें तस्वीर देखते ही हार बैठेंगे ​अपना दिल

बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सांसद (टीएमसी) और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में रही हैं। राजनीति और एक्टिंग के अलावा नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी रहती हैं। नुसरत जहां मां बनने को लेकर भी खबरों में रहीं। नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खुबसुरत फोटो शेयर की हैं, जिसमें वह ‘कश्मीर की कली’ बनी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नुसरत जहां ने बताया है कि इन सभी तस्वीरों को उनके बॉयफ्रेंड एक्टर यश दासगुप्ता ने क्लिक किया है।

कैप्शन में दिया  दासगुप्ता को क्रेडिट

जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो शेयर करते हुए नुसरत जहां  ने कैप्शन में लिखा – कश्मीर की कली-पीसी (फोटो क्रेडिट) दासगुप्ता। इसके साथ ही उन्होंने कई सारी इमोजी भी शेयर किया है।

अब लुक की बात करें तो आप देख सकते हैं कि पहली और दूसरी फोटोज में हाथों में फूल लिए वह मुस्कुरा रही हैं। तीसरी फोटो में वह हाथों में हुक्का लिए साइड में देख रही हैं। होठों पर पिंक लिपस्टिक, ग्लोइंग हाईलाइट मेकअप और ब्राउन आईब्रो उनके लुक को परफैक्ट बना रहे हैं।