JioPhone Next Price : ₹300 की EMI में खरीदें जियो का नया स्मार्टफोन, रोज 2.5GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग

JioPhone नेक्स्ट की कीमत आखिरकार तय हो गई है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन दिवाली से मार्केट में आ जाएगा। जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है। विशेष बात है कि कंपनी इस फोन को शानदार स्कीम के तहत खरीदने का अवसर देने वाली है। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को ऐलान की कि जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) मात्र 1,999 रुपए फाइनेंस पर उपलब्ध होगा। इसके बाद बचे हुए अमाउंट का भुगतान यूजर 18-24 महीने की आसान EMI में कर सकते हैं। 

जियो और गूगल ने आज ऐलान किया है की दोनों कंपनियों द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया बहुप्रतीक्षित जियोफोन नेक्स्ट, दिवाली से स्टोर्स में उपलब्ध होगा। जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी ने विशेष तौर बने प्लान्स के साथ बंडल किया है। इनमें सबसे सस्ता प्लान 300 रुपये और सबसे महंगा प्लान 600 रुपये प्रतिमाह का है। जियो फोन नेक्स्ट को खरीदने वाले यूजर्स से कंपनी 501 रुपये का प्रोसिंग फी भी लेगी। फिलहाल आइए डीटेल में जानते हैं इन प्लान के बारे में। 

ऑलवेज ऑन प्लान
इस कैटिगरी में दो EMI ऑप्शन हैं। इनमें एक हर महीने 300 रुपये EMI और दूसरा 350 रुपये EMI वाला प्लान शामिल है। 300 रुपये वाले प्लान में आपकी EMI 24 महीने तक चलेगी। EMI के साथ कंपनी प्लान में 5जीबी डेटा और हर महीने कॉलिंग के लिए 100 मिनट ऑफर करेगी। 350 रुपये का मंथली EMI प्लान 18 महीने तक चलेगा। इसमें भी आपको हर महीने 5जीबी डेटा और 100 कॉलिंग मिनट्स मिलेंगे।