कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का हार्ट अटैक से निधन, 46 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बीता साल काफी मुश्किलों भरा रहा है। कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार को हार्ट अटैक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनका बेंगलूरु के विक्रम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार वो आज सुबह जिम में कसरत करने गए थे, जहां वर्जिश के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन उनकी हालत देखकर डॉक्टरों के होश उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके भाई  शिवराजकुमार और यश भी वहीं पर जिम कर रहे थे.

इलाज के दौरान हुआ निधन 
बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के तुरंत बाद ही पुनीत राजकुमार को अस्पताल लाया गया था, जहां पर इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पुनीत राजकुमार को बेंगलुरू के विक्रम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पुनीत राजकुमार के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है।