रेलवे जल्द कर सकता है एलान बिना रिजर्वेशन सफ़र कर सकते है आप, जानिये प्रोसेस….

अगर आप भी indian railway में सफ़र करते है तो आपके लिए ये खबर जरूरी ही जी हाँ दोस्तों रेलवे अपने बनाये हुए एक नियम में अहम् बदलाव कर सकती है | आज से कुछ महीनो पहले करोना के समय में जब देश में पूरी तरह से lockdown लगा हुआ था | उसी समय रेलवे ने सोशल डिस्टेंस को नियंत्रित करने और भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अपना एक नियम लाया था, की अब सभी यात्रिओ को सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सफ़र करने के लिए रिजर्वेशन कराना अनिवार्य है | इस नियम के तहत रेलवे को सुविधा ये होती थी की डिब्बो में जितनी सीटें है उसी के हिसाब से लोग को बैठाया जाता था | और यात्रिओ को टिकट दिया जाता था | लेकिन अब बिहार सहित पुरे भारत में कोविड 19 की मामला कम हो गयी है | जिसके चलते अब लोग इस नियम का काफी जोर शोर से विरोध कर रही है | अब ऐसे में आस लगाया जा रहा है की रेलवे अपने बनाये गए पूर्व में नियम को जल्द हटा सकती है |

भले ही रेलवे अपने इस कानून के जरिये करोना पर नियंत्रण पा लिया हो लेकिन आम लोगो का कहना है की हमलोग की जिन्दगी बदहाल हो गयी है | हमलोगों को बिना आरक्षित टिकट के ट्रेन में सफ़र नहीं करने दिया जाता है | इसी बात को लेकर कुछ दिनों पहले रेलवे के खिलाफ लोगों ने काफी हंगामा किया था | और रेलवे से अपील की थी ये नियम हटाओ और पहले जैसे करो |

बहुत जल्द बदलेगा नियम

रेलवे के खिलाफ इस धरने प्रदर्शन के बाद रेलवे ने लोगो को संकेत दी है की नवम्बर की पहली तारीख तक ये नियम बदल सकता है | हलाकि अभी पूरा स्पस्ट नही किया गया है की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाएगा या कुछ और नियम बनेंगे।