aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 37 4

अगर आप भी indian railway में सफ़र करते है तो आपके लिए ये खबर जरूरी ही जी हाँ दोस्तों रेलवे अपने बनाये हुए एक नियम में अहम् बदलाव कर सकती है | आज से कुछ महीनो पहले करोना के समय में जब देश में पूरी तरह से lockdown लगा हुआ था | उसी समय रेलवे ने सोशल डिस्टेंस को नियंत्रित करने और भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने अपना एक नियम लाया था, की अब सभी यात्रिओ को सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सफ़र करने के लिए रिजर्वेशन कराना अनिवार्य है | इस नियम के तहत रेलवे को सुविधा ये होती थी की डिब्बो में जितनी सीटें है उसी के हिसाब से लोग को बैठाया जाता था | और यात्रिओ को टिकट दिया जाता था | लेकिन अब बिहार सहित पुरे भारत में कोविड 19 की मामला कम हो गयी है | जिसके चलते अब लोग इस नियम का काफी जोर शोर से विरोध कर रही है | अब ऐसे में आस लगाया जा रहा है की रेलवे अपने बनाये गए पूर्व में नियम को जल्द हटा सकती है |

Also read: Darshan of Baba Khatu Shyam becomes easy, special train will run, know timing

भले ही रेलवे अपने इस कानून के जरिये करोना पर नियंत्रण पा लिया हो लेकिन आम लोगो का कहना है की हमलोग की जिन्दगी बदहाल हो गयी है | हमलोगों को बिना आरक्षित टिकट के ट्रेन में सफ़र नहीं करने दिया जाता है | इसी बात को लेकर कुछ दिनों पहले रेलवे के खिलाफ लोगों ने काफी हंगामा किया था | और रेलवे से अपील की थी ये नियम हटाओ और पहले जैसे करो |

Also read: Good news for railway passengers, now good, fresh food will be available through base kitchen in the train

बहुत जल्द बदलेगा नियम

रेलवे के खिलाफ इस धरने प्रदर्शन के बाद रेलवे ने लोगो को संकेत दी है की नवम्बर की पहली तारीख तक ये नियम बदल सकता है | हलाकि अभी पूरा स्पस्ट नही किया गया है की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाएगा या कुछ और नियम बनेंगे।

Also read: After all, how much does it cost to carry extra luggage in the train? know everything

Also read: Train will run on this route of Bihar very soon, the wait of years is coming to an end

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.