शाहरुख खान के बेटी सुहाना खान ने न्यूयॉर्क में खरीदा खुद का घर मात्र 21 साल की उम्र में है करोड़ो की मालिक

बॉलीवुड के बादशाह नाम सुना ही होगा आईये आज आपको मिलवाते है बॉलीवुड के बड़े स्टार और उनके परिवार वालो से जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है इस खबर में शाहरुख खान के बारे में जो की बॉलीवुड में वो किंग खान के नाम से प्रसिद्ध है | और  वर्तमान समय में शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर जाने जाते हैं|बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शाहरुख खान टैलेंटेड अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी बन चुके हैं | और शाहरुख़ खान अभी के समय में बॉलीवुड ही नही बल्कि पुरे देश में अमीरों की लिस्ट में उनका भी नाम आता है और वो अपने आदाओ से देश विदेश के लोगो के दिलो पर राज करते है |

वहीँ किंग खान के साथ-साथ उनका परिवार भी कभी कभी सोशल मीडिया पर पुरे लाइट में आ जाती है | चाहे वो शाहरुख़ की लाडली सुहाना हो या फिर बेटा आर्यन चाहे बहु गौरी खान हो आजकल उनके ये दोनों बेटा बेटी बॉलीवुड कंपनी के बेहद प्रसिद्ध स्टार किड्स में शामिल हो चुके हैं| आज हम आपको इस खबर में शाहरुख़ के लाडली के बारे में बताने जा रहे है | जो की अपना जिंदगी किसी राजकुमारी के तरह जीती है |

अगर हम किंग खान और गौरी के बेटी सुहाना की बात करें तो इन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में पोपुलर किड्स में गिना जाता है | और शाहरुख़ की लाडली अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्ताग्राम ट्वीटर पर काफी एक्टिव तहती है और अपने दर्शको को समय समय पर विडियो फोटोज डालकर अपने फैंस के दिलो पर राज करती रहती है | बता दे की सुहाना खान की सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी फैंस following भी तगड़ी है |

वहीँ अगर हम बात करे गौरी खान की बेटी सुहाना खान के न्यूयार्क वाले घर के बारे में तो जानकारी के अनुसार न्यूयार्क में बने घर की कीमत तकरीबन 35 करोड़ रुपए बताई जाती है| सुहाना का न्यूयॉर्क में बना हुआ वह घर बेहद ही जिसमें कई सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं| साथ ही वह घर अंदर से लेकर बाहर तक दिखने में भी बेहद खूबसूरत है|