हरभजन बोले – इमरान साहब इन बच्चों के लिए स्कूल खोलें और सिखाएं बड़ों से कैसे बात करनी चाहिए…

भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और पाकिस्‍तानी गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) सोशल मीडिया पर बुरी तरह से भिड़ गए. पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने तो शब्‍दों की हद तक पार कर दी, जिसके बाद हरभजन सिंह ने भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) मैच का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने छक्‍का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि फिक्‍सर को सिक्‍सर, मोहम्‍मद आमिर चल दफा हो जाओ.

jagran

पाकिस्तान के खिलाफ टास हारकर भारतीय टीम ने 151 रन का स्कोर खड़ा किया था। बाबर आजम और रिजवान ने टीम को 18.5 ओवर में बिना किसी नुकसान से जीत दिलाई। इस जीत के बाद सभी खिलाड़ी संयम और सीमा में नजर आए लोकिन उनके नेताओं के विवादित बयान सामने आए। भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह के साथ पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर उलझ पड़े। आखिरकार भज्जी ने उनको आइना दिखाया और बताया कि वो एक मैच फिक्सर हैं जिनको सजा मिली थी।

भज्जी ने टीवी टुडे से बात करते हुए इस घटना पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “ये मोहम्मद आमिर कौन है, ये मैं जानता नहीं, ये वही मोहम्मद आमिर है जो लार्ड्स में फिक्सिंग करते हुए पकड़ा गया था। इनकी खुद की विश्वसनीयता क्या है, ये गिने चुने 10 मैच खेले होंगे अपने देश के लिए और अपने देश को भी धोखा दिया। वहां पैसे लेकर ये मैच फिक्स कर रहे थे। ऐसे लोग तो इस खेल के लिए धब्बा हैं। इनके मुंह लगना सही बात नहीं है।”

jagran

“ये जो बात शुरू हुई ये मजाक में शुरू हुई। उसने मुझे कुछ ट्वीट किया, मैंने उस पर जवाब दिया। फिर उसने ट्वीट किया मैंने जवाब दिया और उसके बाद यह बात उस चीज तक पहुंच गई जहां मुझे बताना ही पड़ा कि वो किस किस्म का आदमी है और उसने क्या किया था।”

“खैर इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने अपना देश और सबकुछ ही बेच दिया। एक फिक्सर आदमी जो ऐसे कमेंट कर रहा है। मुझे उसको लेकर ऐसे प्रतिक्रिया देनी ही नहीं चाहिए थी। क्योंकि कीचड़ में जितना पांव मैं डालूंगा उतने छींटे मेरे उपर ही पड़ेंगे।”