हो जाइये तैयार! भारत आ रही है Honda की इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें डिटेल्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने डीलर-पार्टनर के साथ इस आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। भारत में फिलहाल कई कंपनियों के आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाएंगे, लेकिन जल्द ही Honda अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके बारे में कयास लग रहे हैं कि यह बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक अवतार यानी Honda Activa Electric हो सकता है।

एचएमएसआई के अध्यक्ष, एमडी और सीईओ अत्सुशी ओगाटा ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि, कंपनी ने मूल होंडा मोटर कंपनी, जापान के साथ विस्तृत चर्चा के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में उतरने का फैसला किया है। हालांकि अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मूल मॉडल को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। 

जल्द आएगी हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी
बीते दिनों हमने आपको खबर दी थी कि होंडा जल्द ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की कोशिश में है और अब खबर आ रही है कि भारत में होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग शुरू हो गई है। होंडा के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला Ather 450X, TVS iQube और Bajaj Chetak के साथ ही Ola S1 और Simple One जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी होगा।