Vivah Muhurat 2021 : 19 नवंबर से 13 दिसंबर तक विवाह के 15 मुहूर्त, यहां देखें तारीखों की सूची

वैवाहिक मुहूर्तों की शुरुआत अब 19 नवंबर से होगी। इस मार्च तक चार महीने में 33 मुहूर्त हैं, जिनमें शादियां की जा सकेंगी। कम मुहूर्तों को देखते गार्डन्स और बैंडबाजों की बुकिंग करा रहे हैं। उम्मीद है कि दो साल बाद अच्छा सीजन आने से कारोबार में उठाव आएगा।

पंडित अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि देव उठनी एकादशी 15 नंवबर की है। इस दिन से विवाह मुहूर्त प्रारंभ हो जाते है, लेकिन पहला मुहूर्त 19 नंवबर है, और अंतिम मुहूर्त 13 दिसंबर को रहेगा। इसके बाद अगले साल 15 जनवरी-2022 से मुहूर्त प्रारंभ होगे। देवउठनी एकादशी पर अबूझ मुहूर्त रहने से विवाह मुहूर्त रहेंगे।

यह रहेंगे शादी के मुहूर्तः

नवंबर-19, 20, 21, 26, 28, 29 व 30

दिसंबर-1, 2, 5, 6, 7, 11, 12 व 13

मैरिज गार्डन, होटल, बैंड, ढोल, कैटर्स, हलवाई के कामों को मिली गति

नवंबर-दिसंबर में मुहूर्त सीमित हैं। ऐसे में एक ही दिन में कई शादियां होने की वजह से लोगों को बुकिंग में भी दिक्कत आ रही है। मैरिज हॉल की बुकिंग न होने की वजह से अब कई लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।