रोहित को टीम से निकाल दें क्या… पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़क गए विराट कोहली, पलटकर पूछा सवाल, देखिए वीडियो

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के मैच में सबको उम्मीद थी कि एक बार फिर टीम इंडिया को जीत मिलेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचकर टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर थोड़ा भड़कते हुए नजर आए हैं।

विराट कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा लम्हा शायद ही कभी आया होगा। कोहली रविवार को एक पत्रकार के सवाल पर हैरान हो गए और उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया। दरअसल, पत्रकार ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के स्थान को लेकर सवाल पूछा था।

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने विराट कोहली से सवाल पूछते हुए कहा, ‘मेरा सवाल टीम की सिलेक्शन को लेकर है। बहुत से लोगों को लगता है कि ईशान किशन जिन्होंने वॉर्म अप मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था उन्हें यह मैच खेलना चाहिए था। क्या आपको नहीं लगता कि रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन को टीम में खिलाना चाहिए था?’

विराट ने कहा, ‘यह बहुत बहादुरी भरा सवाल है। आप क्या सोचते हैं सर? आपकी राय में टीम क्या होनी चाहिए थी? मैं उस टीम के साथ उतरा जो मेरी नजर में बेस्ट थी। आपकी क्या राय है? क्या आप रोहित शर्मा को टी20 इंटरनैशनल से ड्रॉप करते? क्या आप रोहित को ड्रॉप करते? जो उन्होंने पिछले मैच में प्रदर्शन किया उसके बाद? बताइए? (विराट हंसने लगते हैं)। अविश्वसनीय। अगर आप विवाद चाहते हैं तो मुझे पहले बता दिया करें ताकि मैं उस हिसाब से तैयारी कर सकूं।’