IND vs PAK: ऋषभ पंत के लिए चीयर करती दिखीं उर्वशी रौतेला, फैंस हुए पागल

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दो साल बाद मैदान पर आमने-सामने हैं. टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) के मुकाबले में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो रही है. इस महामुकाबले का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार था. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के स्टार(Bollywood Stars) भी पहुंचे हैं.

यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत ने हमेशा से क्रिकेट प्रशंसकों में रोमांच पैदा किया है, लेकिन इतने लंबे अर्से बाद दोनों के बीच मुकाबला होने के कारण भी फैंस में उत्साह चरम पर होता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों कट्टर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच 200वीं बार भिड़ंत हुई। इस मुकाबला का गवाह कई गणमान्य व्यक्ति और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी बनीं।

इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को देखने के लिए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला(Urvashi Rautela) भी पहुंचीं. वह टीम इंडिया को चीयर करती नजर आईं. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत जब चौके और छक्के लगा रहे थे तब उर्वशी को तिरंगा लहराते हुए देखा गया.