टेलीविजन हो या बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बाल कलाकार काम करते हैं। जो देखते ही देखते कब बड़े हो जाते हैं पता भी नहीं चलता है। इन बाल कलाकारों का लुक एकदम से देखते ही देखते ग्लैमरस हो जाता है। एक्ट्रेस अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर में की थी. आपको ‘बंटी तेरा साबुन स्लो है क्या?’ वाला एड तो याद ही होगा. अवनीत (Avneet Kaur) को उसी टीवी शो से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद वह धीरे-धीरे एक ब्यूटीफुल डीवा के तौर पर उभरीं और आज बोल्ड अंदाज में फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती नजर आती हैं.
अवनीत कौर साल 2010 में जी टीवी के शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में हिस्सा लिया था। हालांकि वो इस डांस रियलिटी शो में सेमी फाइनल से पहले ही बाहर हो गई थीं। लेकिन उनके डांस और उनकी क्यूटनेस ने सबको दीवाना बना दिया था। इसके बाद अवनीत कौर डांसर के साथ ही बाल कलाकार के रूप में भी कई धारावाहिकों में नजर आने लगीं। लेकिन अब अवनीत कौर बड़ी हो चुकी हैं और उनका ग्लैमरस अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है।