apanabihar 8 4 22

राहत की खबर है। रसोई का सब्जियों ने बजट बिगाड़ दिया था। हालांकि अब रेट में कमी आई है। रविवार को मंडी में सब्जियों की आवक अधिक होने के कारण सब्जियों के दाम में सौ से दो सौ रुपये क्विंटल की कमी हुई। हालांकि आलू और प्याज के रेट स्थिर हैं। दशहरा पर्व के कारण दो-तीन दिनों तक मुंडेरा मंडी में सब्जियों की आवक कम हो गई थी। इसकी वजह से सब्जियों के रेट बढ़ गए थे। नवरात्र, दशहरा और दुर्गा पूजा का त्योहार समाप्त होने पर रविवार को सब्जियों की आवक करीब डेढ़-दो गुना तक अधिक हो गई।

Also read: Wow! Metro started running under water. 2 underwater metro tunnels built in this river. Know what will be its specialty!

सब्जियों के फुटकर रेट में भी होगी कमी

Also read: If the train is late or missed, Railways will give refund using this trick

सब्जियों की आवक ज्यादा होने के कारण टमाटर, भिंडी, करैला, नेनुआ, अरुवी, लौकी, कद्दू, पालक, गोभी समेत अन्य सब्जियों की कीमतों में एक से दो रुपये किलो की कमी हुई। इससे फुटकर रेट में भी कमी होने के आसार हैं। बता दें शुक्रवार को भी मुंडेरा मंडी में प्याज का थोक रेट 40 रुपये, टमाटर का थोक रेट 50 रुपये, आलू का रेट 15 रुपये किलो, नेनुआ और करैला का दाम 20 रुपये किलो, भिंडी का रेट 15-16 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये और गाजर 60 रुपये किलो था। उसके तीन दिन पहले यानी मंगलवार को गोला आलू का दाम 10 रुपये, जी-फोर आलू की कीमत 17 रुपये, टमाटर का रेट 35 से 40 रुपये किलो था।

Also read: Big news: Time table of Vande Bharat Express has changed. This news is important for the passengers….

सब्जियों के पिछले सप्‍ताह ये थे रेट

Also read: The holy festival of Holi is over, many want to go but these many trains are going to run back from Bihar, see the list…

पिछले सप्ताह में प्याज का दाम 25 से 30 रुपये किलो, कद्दू, नेनुआ, लौकी की कीमतें 10 से लेकर 12-13 रुपये किलो हो गई थी। वहीं, फुटकर में टमाटर 60 रुपये, भिंडी 30 रुपये, नेनुआ 30 रुपये, बैगन 30 से 40 रुपये, अरुवी 20 रुपये, लौकी 10 से 20, आलू 20 रुपये किलो बिक रही है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.