बिहार में लखीसराय जिले में सूर्यगढ़ा पुलिस ने गुरुवार की तड़के हथियार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस ने बड़े पैमाने पर निर्मित व अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण तो बरामद किए ही।
साथ ही हथियार निर्माण में लिप्त सात अंतरराज्यीय हथियार तस्कारों को भी पुलिस ने मौके पर से दबोच लिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की इस कार्रवाई में छह मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।
एसपी सुशील कुमार ने प्रेसवार्ता के जरिए बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रहाटपुर दियारा इलाके में हथियार निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी।
इसी कड़ी में थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी का निर्देश दिया गया। सूर्यगढ़ा पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए सफलता पूर्वक हथियार बरामदगी के साथ ही अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पांच मैगजीन के साथ ही 31 तरह के हथियार व उपकरणों की बरामदगी हुई है। पुलिस ने मास्टर माइंड युगल किशोर सिंह के पुत्र राजा सिंह के खेत व वास में संचालित छह मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया।