टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी (Team India New Jersey) एक दिन पहले लॉन्च हो गई. गहरे नीले रंग की यह जर्सी टीम इंडिया के फैंस से प्रेरित है. लॉन्च होने के दिन ही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ भी टीम इंडिया की इसी जर्सी के रंग में रंगी नजर (Team Indian Jersey Showcased on Burj Khalifa) आई. रात के अंधेरे में 830 मीटर ऊंची इमारत पर नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर रोशनी में जगमगा उठी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नई जर्सी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर नजर आ रही है.
लॉन्च होने के दिन ही दुनिया की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ भी टीम इंडिया की इसी जर्सी के रंग में रंगी नजर आई। रात के अंधेरे में ये गगनचुंबी इमारत नई जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर के रोशनी में जगमगा उठी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जर्सी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर नजर आ रही है।
एमपीएल स्पोर्ट्स ने एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है, जब फैंस की भावनाओं को जर्सी पर दिखाया गया है. इसे एक खास ‘ध्वनि तरंग’ के पैटर्न से दिखाया गया है. पोशाक में गाढ़े नीले रंग के दो शेड दिए गए हैं.