डिजिटल की दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. यूथ में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. देश में इसका चलन बढ़ता जा रहा है. इस बीच NFT को लेकर इंडिया में भी क्रेज देखा जाने लगा है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी ऐलान कर दिया है कि वो अपने फैंस के लिए जल्द ही NFT लेकर आ रहे हैं.
सलमान खान ने ट्वीट कर दी जानकारी
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ”आ रहा हूं मैं NFT लेके, सलमान खान स्टेटिक NFTs बहुत जल्द @bollycoin पर आ रहे हैं. स्टे ट्यून भाई लोग!”
NFT का फुल फॉर्म है ‘नॉन फंजिबल टोकन’. NFT दरअसल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से इसे सुरक्षित बना देती है. किसी वस्तु की एनएफटी कर दी गई, इसका अर्थ यह है कि उसका कॉपीराइट ब्लॉकचेन के माध्यम से सुरक्षित कर लिया गया. इसे आप नए जमाने की नीलामी की तरह मान सकते हैं.