बिहार को आईटी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकसित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने एक बड़ा एलान किया है। बता दे की बिहार की राजधानी पटना में स्थापित अत्याधुनिक डाटा सेंटर बिहार के साथ-साथ अन्य राज्यों की नदियों के जलस्तर संबंधी पूर्वानुमान जारी कर सकता है। बिहार ने इसके लिए अन्य राज्यों को सहायता की पेशकश की है। जिसके बाद आईटी के क्षेत्र में बिहार में रोजगार के उत्पन्न होंगे और बिहार के युवाओं को आईटी के क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बिहार के इस डाटा सेंटर का 26 अगस्त को वर्चुअल उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रबंधन के लिए इस अत्याधुनिक डाटा सेंटर का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सपना रहा है। बिहार के इस डाटा सेंटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग करते हुए विभिन्न स्थलों से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का स्वचालित रूप से संग्रहण हो सकेगा। जिसकी प्रक्रिया जल्दी शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जल संसाधन विभाग द्वारा जल ज्ञान केंद्र के तीन मंजिले भवन का लगभग 2683 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्माण राष्ट्रीय जल विज्ञान परियोजना के तहत बिहार में किया जाना है। बिहार में उन्नत जल प्रबंधन से संबंधित ज्ञान व सूचनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए काम कर रही संस्थाओं को इस केंद्र के निर्माण से काफी मदद मिलेगी।