apanabihar 8 6 8

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एडवेंचर बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4V (XPulse) का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। बाइक में 4-वाल्व वर्जन वाला इंजन दिया है। इस बाइक की कीमत 1,28,150 रुपये रखी है। बाइक को तीन नए कलर ऑप्शन-  ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड रैड में लाया गया है। यह कंपनी की Xpulse मोटरसाइकिल का 4-वॉल्व वर्जन है। नई बाइक में नए 4 वॉल्व इंजन के साथ ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क मिलेगा।

भारतीय बाजार में पुरानी हीरो XPulse 200 4V सिंगल चैनल ABS के साथ आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में अब इसकी जगह नई हीरो XPulse 200 4V ले रही है।

पहले से दमदार इंजन
नई Hero XPulse 200 4V एडवेंचर मोटरसाइकिल में 200 सीसी का ऑइल कूलड इंजन दिया गया है। का इंजन 8,500 rpm पर 19.1 PS की अधिकतम पावर और 6,500 rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह साधारण XPulse 200 के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा पावर और 5 फीसदी ज्यादा टॉर्क है।

हीरो XPulse 200 4V के फीचर्स
बाइक के स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया है। पुरानी बाइक की तरह इसमें LED हेडलैंप, LED टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। बाइक को 3 नए कलर ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड में खरीद पाएंगे।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.