apanabihar 8 2 14

TVS Motor Company ने भारत में अपनी अपाचे सीरीज का विस्तार करते हुए TVS Apache RTR 160 4V Series की नई बाइक्स लॉन्च की हैं, जो कि TVS Apache RTR 160 4V और TVS Apache RTR 160 4V Special Edition हैं। ये नई मोटरसाइकिल TVS SmartXonnect, नए LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक नया हेडलैंप और तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इसके अलावा, Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और एक नया सीट पैटर्न है।

नई Apache बाइक में गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर भी मिलता है। Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट और स्पेशल एडिशन TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस होगा। TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में खास स्पोर्टी बॉडी डिकल्स और एक स्पेशल कलर थीम भी मिलती है।

Apache RTR 160 4V (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत और कलर वैरिएंट 
मोटरसाइकिल तीन वेरिएंट्स- ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क में उपलब्ध होगी। आइए आपको बताते हैं इनकी कीमत:  वहीं TVS Apache RTR 160 4V Drum वेरिएंट की कीमत 1,15,265 रुपये, TVS Apache RTR 160 4V Single Disc वेरिएंट की कीमत 1,17,350 रुपये और TVS Apache RTR 160 4V Rear Disc वेरिएंट की कीमत 1,20,050 रुपये है।

नई Apache बाइक में गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर भी मिलता है। Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट और स्पेशल एडिशन TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस होगा।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.