Site icon APANABIHAR

बड़ी खबर: बिहार-झारखंड चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे ने हमेशा के लिए बंद कर दिया

apanabihar 8 2 8

यदि आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी है।आप इसे पूरी अंत अक पढ़े और अच्छेसे समझे झारखंड-बिहार चलने वाली इस महत्वपूर्ण ट्रेन को रेलवे ने हमेशा के लिए बंद कर दिया है। यह ट्रेन 3 अक्टूबर से ही जसीडीह से झाझा नहीं जा रही है। यह जानकारी आसनसोल डिवीजन के पीआरओ सुबलचंद्र मंडल ने दी। की अब यह ट्रेन को नहीं चलाये जायेगी | इससे बिहार के लोगो को कुछ दिक्कत की सामना करनी पर सकती है |

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

एक दिन में लगभग हजारो यात्री करते थे सफ़र
बताते चले की यह ट्रेन आसनसोल से सुबह 9ः45 बजे जसीडीह स्टेशन आती थी। इसके बाद जसीडीह से झाझा के लिए सुबह 10 बजे खुलती थी। यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड-बिहार चलने वाली इस ट्रेन को रेलवे ने हमेशा के लिए कर दिया बंद प्रतिदिन हजारों यात्री इसी ट्रेन से यात्रा करते थे। लेकिन, आसनसोल डिवीजन की ओर से इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों को झाझा जाने में काफी परेशानी हो सकती है | और रेलवे भी घटा होगा क्योंकि हजारो व्यक्ति करते थे सफ़र तो रेलवे को नुक्सान तो सहना पड़ेगा |

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version