apanabihar 8 1 8

अगर आप रेलवे (railway) में बराबर सफ़र करते है तो आपके लिए ये खबर है बहुत जरूरी अब त्योहारी सीजन में दानापुर रेल मंडल (danapur rail mandal) के अंतर्गत सभी टीटीई को जुर्माना वसूलने का टारगेट दे दिया गया। कोरोना काल के बाद रेलवे लगातार अपने राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए कई तरह के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। चेकिंग का बड़ा अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने की योजना बनाई गई है। इसलिए आपलोग को सावधान रहनी होगी और रेलवे के नियम को फॉलो करनी होगी नहीं तो आप आ सकते हो टीटीई के लपेटे में

Also read: Railways gave a big gift to Deoria and Siwan, got 2 superfast trains for Delhi

मंडल मुख्यालय की ओर से टिकट निरीक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 3000 बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है। इससे रेलवे को प्रतिदिन 12 से 15 लाख रुपये के अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दानापुर मंडल के दानापुर, पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर के साथ ही किउल व झाझा में विशेष स्क्वायड की तैनाती टिकट जांच के लिए की गई है। सिर्फ टिकट से नहीं बचेंगे आईये जानते रेलवे के नियम को पूरी विस्तार से…

Also read: Passengers are not traveling in Ranchi-Varanasi Vande Bharat train, there is competition for seats in intercity

ये बात को ध्यान में रखकर करे सफ़र

Also read: How will people working in other states come to vote in the elections, reservation will be full in all trains till June

इन ट्रेनों के जनरल बोगी में भी आप बिना आरक्षित टिकट के यात्रा नहीं कर सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास वेटिंग टिकट है तो भी आप ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं सिर्फ कंफर्म टिकट और आरएसी वालों को ही इसकी इजाजत है। जनरल टिकट से आप मेमू और पैसेंजर ट्रेनों में भी यात्रा कर सकते हैं।

Also read: Vande Bharat Express: Good news, operation of Vande Bharat train has started on this route, there will be stoppage at these stations, know…

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.