apanabihar 8 7 1

बॉलीवुड में अपनी अलग नाम पहचान बनाने वाली कंगना को कौन नहीं जानता एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बिग बजट फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivii) की जमकर तारीफ हो रही है. वह अपनी इस फिल्म सफलता को अभी एंजॉय कर ही रही थीं कि अब उनकी एक और बिग बजट फिल्म ‘सीता- द इनकार्नेशन’ (SITA- The Incarnation) का ऐलान किया जा चुका है. यह एक एपिक ड्रामा है. लोग कंगना को सीता के रूप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. लेकिन कंगना की मानें तो वह इसके पहले भी यह किरदार निभा चुकी हैं | वह खुद बताती है की मैंने इसके पहले भी माता सीता की रोल निभाई है |

किशोरी अवस्था में बनी थी सीता

फिल्म ‘सीता- द इनकार्नेशन’ (SITA- The Incarnation) के ऐलान के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उस समय की है जब कंगना 12 साल की थीं. इसमें वह एक गुलाबी रंग के लहंगे में सजी धजी नजर आ रही हैं. कंगना ने लाल रंग की चुन्नी से सिर ढका हुआ है. एक हाथ से चुन्नी पकड़ रखी है, और वह माता सीता के जैसे नज़र आ रही है | बतादे की इस रोल के लिए बॉलीवुड के नामी गामी अभिनेत्री करीना को भी ऑफर किया गया था | करीना ने इसके बदले 12 करोड़ का डिमांड भी की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर करीना को लोग ट्रोल करने लगे और कंगना का नाम suggest करने लगे |

पांच भाषाओ में फिल्म होगी रिलीज :

बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बुधवार सुबह घोषणा की कि वह आगामी पौराणिक फिल्म ‘द इनकारनेशन-सीता’ में देवी सीता की भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर की गई. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया है. कंगना ने लिखा, ‘यह रहा अपडेटेड पोस्टर हैशटैग ‘द इनकारनेशन-सीता’, हैशटैग कंगना रनौत, हैशटैग मनोज मुंतशिर, हैशटैग एसएस स्टूडियो.’ फिल्म अलौकिक देसाई द्वारा निर्देशित की जाएगी और कथित तौर पर पांच भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी | इसके लिए मै बहुत exited हू और मै बहुत खुश हू इस रोल के लिए बतादे की कंगना इससे पहले भी बहुत से सुपरहिट मूवी में अपना किरदार निभा चुकी है | जैसे :- गैंगस्टर , फैशन , तनु वेड्स मनु , क्रिश -३ , क्वीन , सिमरन , द क्वीन ऑफ़ झाँसी , पंगा जैसे इत्यादि सुपरहिट मूवी में कंगना ने अपना भूमिका निभाया है |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.