apanabihar 8 5 30

अक्सर आपने देखा होगा की दो प्यार करने वाले किसी भी हद से गुजर जाते है | कहा जाता है की प्यार में पड़े इंसान की कोई हद नही होती वो किसी भी हद से गुजर जाते है | वह कब क्या कर जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। वैसे तो आपने प्यार के बारे में अभी तक कई किस्से-कहानियां खबर सुनी होंगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको कुछ देर के लिए सोच में डाल सकता है। दरअसल, यहां पर 3 सगी बहनों को एक ही लड़के से प्यार हो गया। जब इन तीन बहनों के बारे में इनके परिवार वालों को जानकारी हुई तो उन्होंने इनका काफी विरोध किया। लेकिन यह तीनों ही बहने लड़के से इस कदर प्यार करती थी कि उन्होंने अपना घर छोड़ दिया। और लड़के के साथ फरार हो गयी |

Ex-boyfriend Narrates Love Story To Girlfriend's Husband In Laws - पूर्व  प्रेमी ने प्रेमिका के ससुराल में पति को सुनाई प्रेम कहानी, पुलिस ने दर्ज की  एफआईआर | Patrika News

जानकारी के अनुसार यह हैरान कर देने वाला बात अजीम नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। खबरों की माने तो करीब 1 हफ्ते पहले गांव में ही रहने वाली तीन सगी बहने घर से अचानक गायब हो गई। इस दौरान घरवाले काफी घबरा गए और इन तीनों बहनों को ढूंढने लगे लेकिन तीनों का ही कुछ अता पता नहीं चला। दो-तीन दिन तक तीनों बहन घर पर नहीं आई तो यह मामला पूरे गांव में फैल गया। पुरे गाव में सर यही चर्चा हर एक जुबान पर था |

lover reached Mumbai with the mother of three children kept together for  three years then the young man ran away - तीन बच्चों की मां को लेकर मुंबई  पहुंचा प्रेमी, तीन साल

इस दौरान परिजनों ने भी रिश्तेदारों से तीनों लड़कियों के बारे में जानकारी ली लेकिन इनका कोई पता नहीं चला। लड़की के घर वालों ने समाज के डर से तीनों बहनों की शिकायत पुलिस में भी नहीं की। हालाँकि इन तीनों बहनों का काफी लंबे समय से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इन तीनों लड़कियों ने अपने परिवार वालों को भी अपने प्यार के बारे में बताया था लेकिन परिवार वालों ने इनकी बात नहीं मानी। और इनके इस प्रेम की विरोध किया | परिजनों ने लड़कियों को युवक से दूर रहने की हिदायत दी थी। बल्कि तीनों बहन उस लड़की से दूर नहीं होना चाहती थी।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.