apanabihar 8 4 24

हिन्दू धर्म में दुर्गा पूजा बहुत ही महतवपूर्ण है | खास कर यह महोत्सव पुरे देश भर में लोग बहुत धूम धाम से मनाते है | हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है | इस साल दुर्गा पूजा की शुरुआत 07 अक्टूबर 2021 से आरंभ होगा है | 15 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा | आईये जानते है 2021 की टाइम डेट और शुभ मुहूर्त शारदीय नवरात्रि का आरंभ आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से हो जाता है। इस दौरान मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं।

Also read: Darshan of Baba Khatu Shyam becomes easy, special train will run, know timing

मां को लाल रंग का पुष्प अर्पित करें

Also read: Know the method of transferring money to IRCTC e-wallet, this is how you can withdraw it, know the complete process…

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा को लाल रंग का पुष्प अतिप्रिय होता है। नवरात्रि में मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा के दौरान मां को लाल रंग का पुष्ट अर्पित करना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे धन-संपदा में बरकत होती है।

दुर्गा सप्तशती का पाठ करें

Also read: Train from Supaul to Patna will run very soon, people jumped with joy

  • नवरात्रि में मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। दुर्गा सप्तशती के पाठ की समाप्ति के बाद माता रानी से अपनी भूल-चूक की माफी भी मांग लेनी चाहिए।

अखंड ज्योति जलाएं

Also read: Weather Update: Important news for the people of Bihar, rain alert in these districts including Patna, heat will increase next month!

  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन घर में अखण्ड ज्योति जलाने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा सदैव बनाएं रखती हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.