apanabihar 8 2 30

अक्टूबर के महीने में दिवाली नाम सुनते ही ऐसा लगता है।अब दीवाली आ गयी है। साथ ही भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है। अब चारो तरफ दीप भी जलेंगे खास कर हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व होता है। हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस साल दिवाली पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इस साल दिवाली दुर्लभ संयोग में मनाई जाएगी। इस साल दिवाली पर चार ग्रह एक ही राशि में विराजमान रहेंगे। इस संयोग को शुभ माना जा रहा है।

Also read: Vande Bharat Express: Good news, operation of Vande Bharat train has started on this route, there will be stoppage at these stations, know…

चार ग्रहों के एक ही राशि में रहने से मिल सकते हैं ये शुभ परिणाम-

Also read: Weather Update: Important news for the people of Bihar, rain alert in these districts including Patna, heat will increase next month!

  • धन- लाभ होने के संकते।
  • शुभ फल की प्राप्ति होगी।
  • नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनेंगे।
  • मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्दि होगी।

लक्ष्मी पूजा शुभ मुहूर्त

Also read: How will people working in other states come to vote in the elections, reservation will be full in all trains till June

  • अमावस्या तिथि 04 नवंबर को सुबह 06 बजकर 03 मिनट से प्रारंभ होकर 05 नवंबर को सुबह 02 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। दिवाली पर लक्ष्मी पूजन मुहूर्त शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक है। पूजन अवधि 01 घंटे 55 मिनट की है।

Also read: Good news for railway passengers, now good, fresh food will be available through base kitchen in the train

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.