अभी के समय में True Wireless Earbuds बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं, जिसके चलते इसको बनाने बाली कंपनियां नए-नए ईयरबड्स लॉन्च करती रहती हैं। अभी के समय में हर कंपनी एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कम दामों में फीचर्स की पेशकश कर रही हैं। आपको बता दे की Dizo ने मार्केट में अपने नए इयरबड्स Dizo Buds Z को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन नए TWS इयरबड्स की कीमत 1,999 रुपये रखी है। खास बात है कि इन बड्स को कंपनी लॉन्च ऑफर के तहत 1,999 रुपये की बजाय 1,299 रुपये में ऑफर करने वाली है। वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफ़ोन बनाने बाली इस कंपनी का यह ऑफर सीमित समय के लिए रहेगा। इन बड्स की सेल फ्लिपकार्ट पर 7 अक्टूबर से शुरू होगी।

डीजो बड्स Z के फीचर और स्पेसिफिकेशन
वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफ़ोन कंपनी के नए बड्स ऑनिक्स, लीफ और पर्ल कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं। आपको बता दे की इस वायरलेस ब्लूटूथ बड्स का वजन 3.7 ग्राम है। वही इस बड्स का डिजाइन काफी शानदार है। वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफ़ोन बनाने बाली यह कंपनी इन इन-इयर बड्स में छोटे स्टेम के साथ बड़ा हेड ऑफर कर रही है। IPX4 रेटिंग के  साथ आते हैं और इनमें कॉलिंग के लिए ENC सपोर्ट भी दिया गया है। दमदार साउंड के लिए इन बड्स में आपको 10mm के ड्राइवर मिलेंगे।

वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफ़ोन बाली इस कंपनी ने बताया की इसमें में 88ms का लो लेटेंसी गेमिंग मोड दिया गया है। इन बड्स में 43mAh की बैटरी लगी है, जो फुल चार्ज होने पर 4.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। वही इस बड्स का चार्जिंग केस 380mAh की बैटरी के साथ आता है और इससे बड्स की बैटरी लाइफ 16 घंटे तक की हो जाती है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.