दमदार माइलेज वाली बजट बाइकों की एक लंबी रेंज आज बाजार में मौजूद हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बाइक की बिक्री हीरो, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियों की होती है। भारत में दोपहिया वाहनों के बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में टीवीएस की स्पोर्ट् (TVS Sport) बाइक हैं। अच्छा माइलेज देने वाली कंपनियों में बजाज, हीरो, टीवीएस (Automobile Company TVS) जैसी कंपनियां शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस की स्पोर्ट् (TVS Sport) बाइक भी भारत में माइलेज के लिए बहुत ही जायदा मशहुर है। TVS Sport बाइक की दमदार इंजन और शानदार माइलेज ग्राहकों को काफी पसंद आता है।
आपको बता दे की अगर आप TVS Sport बाइक को खरीदने के मन बना रहे हैं तो सबसे पहले यह ऑफर जान लीजिए। TVS Sport की शोरूम (Ex Showroom Price) कीमत की बात करें तो कंपनी ने 57,330 रुपए तय की है। वहीं अगर ऑनरोड प्राइस (On-road Price) की बात करें तो 64, 430 रुपए कीमत पहुंच जाती है। लेकिन इस ऑफर के तहत मात्र 31 हजार रुपए में भी आप यह बाइक खरीद सकते हैं। साथ ही बाइक के साथ 12 महीने की वारंटी भी दी जा रही है। इस ऑफर को जानने से पहले इस बाइक के फीचर्स (TVS Sport Features) जान लेते हैं।
यह रहेंगे फीचर्स…
जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन एयप कूल्ड तकनीकि पर आधारित है। यह इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के लिए 95 किलोमीटर का दावा किया है। इतना ही नहीं यह बाइक माइलेज ARAI सर्टिफाइड भी है।
जानें ऑफर…
आपको बता दे की यह एक सेकेंड हैंड बाइक है। सर्टिफाइड सेकेंड हैंड वाहनों को खरीदने और बेचने वाली कंपनी CARS24 ने अपनी वेबसाइट पर इस बाइक को शामिल किया है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 31 हजार रुपए तय की है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक का मॉडल साल 2014 का है। इसकी ओनरशिप भी फर्स्ट है। साथ ही यह बाइक अब तक 42,666 किमी चल चुकी है। इस बाइक का रजिस्ट्रेशन हरियाणा HR-29 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।