apanabihar 8 4 6

भारत की मशहुर मोटरसाइकिल कंपनी टीवीएस मोटर्स है. मोटरसाइकिल कंपनी टीवीएस को 100cc सेगमेंट की बाइकों के मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यही कारण है की अब टीवीएस मोटर्स ने एक नए सेगमेंट में कदम रखने का मन बनाया है. आपको बता दे कि टीवीएस जल्द ही बाइकों के 125cc सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है. TVS के पास अभी 100cc और 110cc सेगमेंट TVS Sport, Star City और Rodeon जैसी बाइकें मौजूद हैं. लेकिन एक भी बाइक 125cc में नहीं है. आइए जानते हैं किस बाइक के साथ इस सेगमेंट में एंट्री लेगी टीवीएस…

मोटरसाइकिल कंपनी टीवीएस ने ये कदम 125cc बाइकों के सेगमेंट को तेजी से बढ़ता देखने के बाद उठाया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि टीवीएस 125cc सेगमेंट के लिए अपनी पुरानी बाइक फिएरो (TVS Fiero) के साथ उतर सकती है. मोटरसाइकिल कंपनी टीवीएस फिएरो के नए मॉडल को लाने के लिए बैताब है. बाइक देखो.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 सितंबर को टीवीएस नई Fiero 125 लॉन्च कर सकती है.

पुराने नाम का मिल सकता है फायदा

जानकारी के लिए बता दे की टीवीएस फिएरो उस जमाने की बाइक है, जब स्टाइलिश बाइकें कम ही हुआ करती थीं. लेकिन फिएरो के साथ ऐसा नहीं था. इस बाइक का लुक औरों से डिफरेंट था और यही वजह थी कि इसने पल्सर, सीबीजी के मार्केट में होने के बाद भी अपनी जगह बनाई थी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.