apanabihar 8 7 3

भारत के पूर्व सफल कप्तान में से एक कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज सौरव गांगुली जो की अभी फिलहाल में भारतीय टीम के कोच है | सौरव गांगुली अपने समय के आक्रामक बल्लेबाज माने जाते थे | पिछले शुक्रवार को गांगुली ने खुद इस चीज की घोषणा की थी कि उनके ऊपर बहुत ही जल्द एक बायोपिक बनेगा |

दरअसल बात यह है की प्रिंस ऑफ़ कोल्कता के राजकुमार सौरव गांगुली के ऊपर के फिल्म बनने जा रही है | जिसमे अभी तक ये diside नहीं हुआ है की फिल्म में सौरव गांगुली का रोले कौन निभाएगा लेकिन लोगो की मानना है की ये रोले रणवीर कपूर को निभाना चाहिए |

View this post on Instagram

A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)

अगर हम सौरव गांगुली की कुल संपत्ति की बारे में बात करे तो दादा की कुल संपत्ति का अनुमानतः एक अनुमान लगाया गया है जो लगभग ३५० करोड़ की ऊपर की है | दादा की जायदा एर्निंग क्रिकेट और कोमेंतेट्री से होती है | और दादा दिल्ली कैपिटल्स के फरेंचैजी भी है |

इसके अलावा सौरव गांगुली जेएसडब्ल्यू सीमेंट, अजंता शूज, माई11 सर्कल, टाटा टेटली, एसिलर लेंस और सेनको गोल्ड को एंडोर्स करके भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. दादा गौतम अडानी समूह के फॉर्च्यून ऑयल का भी समर्थन करते हैं. कुल मिलाकर वह हर साल केवल एंडोर्समेंट से ही करोड़ों की कमाई करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)

अगर हम दादा की शादीशुदा ज़िन्दगी के बारे में बात करे तो ददा ने आज से लगभग २७ वर्ष पर्व करीब १९९२ में ही अपनी शादी डांसर डोना गांगुली से शादी की है जिससे उनको एक बेटी भी है जिसका नाम सना है |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.