कंपनी ग्राहक को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक Smartwatch लॉन्च कर रही है. इसी बिच कॉस्पेट ने ग्राहकों के लिए अपनी नई स्मार्टवॉच OPTIMUS 2 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ये स्मार्टवॉच कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आपको बता दे की कॉस्पेट की इस स्मार्टवॉच के डाइल पर एक फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. साथ ही स्मार्टवॉच में 1260mAh की बैटरी के साथ शानदार फीचर्स दिए गए हैं. बता दे की AliExpress प्लेटफार्म पर इस स्मार्टवॉच की कीमत लगभग 18,628 रुपये रखी गई है, जिसे ग्राहक COUPON कोड 333OPTIMUS2 का इस्तेमाल करके लगभग सिर्फ 13,190 में खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दे की ये ऑफर सिर्फ 28 जुलाई तक ग्राहकों के लिए सीमित है.
बताते चले की कंपनी की ये स्मार्टवॉच 1.6 इंच के IPS राउंड डिस्प्ले के साथ आती है, साथ ही इसमें मैटेलिक बेज़ेल दिया गया है. ये स्मार्टवॉच दुनिया की पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जो 13 मेगापिक्सल (SONY IMX214) फ्लैशलाइट कैमरे के साथ आती है. अगर इसकी खासियत की बात करे तो ये कैमरा वॉच के टॉप की तरफ दिया गया है, जिसे 90 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. इस शानदार कैमरे का इस्तेमाल यूज़र वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने के लिए कर सकते हैं.